Shilpa Shetty ने फैन्स को दिया ‘शिल्पा का मंत्रा’ , नन्हीं समीशा ने गाया गायत्री मंत्र
शिल्पा शेट्टी एक ऐसी बॉलीवुड हीरोइन जिन्होंने अपने फैंस को काफी मोटीवेट किया है। इनका जन्म 8 जून 1975 मैं हुआ और यह अभी 40 वर्ष की हो गयी है। लेकिन इन्होने अपने शरीर की फिटनेस पर बहुत ज्यादा ध्यान दिया है जिसके कारण आज भी यह फिट सेलिब्रिटीज में से एक है। यह अपने फैन को इंस्पायर करने के लिए बहुत सारी चीज़े करती रहती है। शिल्पा शेट्टी ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो को अपलोड किया है जिसमे उन्होंने “शिल्पा का मंत्रा” की बात की है। इंस्टाग्राम की पोस्ट में उन्होंने अपने ख़ुशी के पलो को संभाल के रखने के लिए बताया है। तो चलिए जानते है उन्होंने क्या क्या चीज़ो पर बात की है।

शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर जो “शिल्पा का मंत्रा ” बोलै है कि हमें खुश क्यों रहना चाहिए। तो पोस्ट में शिल्पा शेट्टी ने कहा है कि खुश रहना आपके ही हाथ में होता है। काफी लोग खुश रहने के लिए वीकेंड , त्योहार और किसी स्पेशल पर्सन का इंतेज़ार करते है ,लेकिन ऐसा आपको कभी भी नहीं करना चाहिए। आपकी ज़िंदगी में जो भी ख़ुशी के पल लेकर आये या आपको अपने लिए वक़्त देना हो तो अपने शेड्यूल में से सिर्फ दो घंटे खुद को जरूर दे। जब आप खुद के लिए कुछ घंटे देंगे जिसमे आप अगर कोई भी किताब को पड़ना चाहते है तो वो पढ़े या डांस को करना चाहते है वो करे। जिस भी काम से आपको ख़ुशी मिलती है उस काम को करना चाहिए। इससे आपका शरीर, दिल और आत्मा आपको थैंक यू कहेगे।
शिल्पा शेट्टी ने अपने पिछले कुछ महीने पहले जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। जब शिल्पा के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई थी तब उस वक्त उन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन उस वक्त भी शिल्पा ने कभी भी हिम्मत नहीं हारी। यह भी एक वजह है जिसकी वजह से शिल्पा के फैन उनसे बहुत इंस्पायर होते है। जब भी शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरत मुस्कुराहट के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो डालती हैं तो वहां पर उनके फैंस भी हार्ट देखकर उसको इस मंत्रा का वेलकम करते है।
नन्हीं समीशा ने गाया गायत्री मंत्र
शिल्पा शेट्टी अपनी बेटी समीशा के वीडियो को इंस्टाग्राम पर डालती रहती है। लेकिन अब समीशा ने भी अपनी माँ को सरप्राइज कर दिया है। जब क्यूट समीशा ने बहार एक चोट लगे हुए कौवे को देखा तो उनकी माँ ने उस चिड़िया के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा और उनकी बेटी चिड़िया के लिए प्रार्थना करने लगी। शिल्पा शेट्टी ने इस प्यारे पल की वीडियो को रिकॉर्ड करके अपने इंस्टाग्राम पर भी डाला है।
वीडियो में समीक्षा चिड़िया से बाते करती है और अपनी माँ से पूछती है की क्या यह चिड़िया ठीक है , जिस पर उसकी माँ बोलती है ठीक है। इसके बाद समीक्षा गायत्री मंत्र का जाप करते हुए चिड़िया के लिए प्रार्थना करती है।