हिस्ट्री (इतिहास)

Today History of: 5 जून का इतिहास: आज का इतिहास भारत और विश्व ऐतिहासिक तथ्य

Aaj ka itihas – वैसे तो (Prachin Itihas)आज का इतिहास कई वजह से मशहूर हैं लेकिन इस दिन कुछ ऐसा हुआ, जिससे सिखों की आस्था को ठेस पहुँची।भारतीय सेना ने आज ही के दिन अमृतसर के स्वर्ण मंदिर परिसर में प्रवेश किया था। सिखों के इस सबसे प्रतिष्ठित स्थल पर सेना के ऑपरेशन को ऑपरेशन (ब्लू स्टार) नाम दिया गया था।

दरअसल, देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी देश के सबसे खुशहाल राज्य पंजाब को उग्रवाद से मुक्त कराना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने यह कड़ा कदम उठाया और खालिस्तान और स्वर्ण मंदिर के प्रबल समर्थक जरनैल सिंह भिंडरावाले को खत्म करने का फैसला किया. सिख धर्म का सबसे पवित्र स्थल। यह अभियान उन्हें उग्रवादियों से मुक्त कराने के लिए शुरू किया गया था।

आज का इतिहास aaj ka itihas Prachin Itihas itihas

Prachin Itihas की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ –

  • 1659: इस दिन मुगल शासक औरंगजेब आधिकारिक तौर पर दिल्ली की गद्दी पर बैठा।
  • 1944: इस दिन मित्र देशों की सेना ने रोम पर कब्जा कर लिया था। रोम द्वितीय विश्व युद्ध में जर्मनी, इटली और जापान की नाजी तिकड़ी की राजधानियों के मित्र देशों के कब्जे में आने वाला पहला शहर था।
  • 1953: आज ही के दिन डेनमार्क में नया संविधान लागू हुआ था।
  • 1967: इजरायल ने मिस्र पर हमला किया, उसके लगभग 400 लड़ाकू विमानों को नष्ट कर दिया।
  • 1968: प्रसिद्ध अमेरिकी सांसद रॉबर्ट कैनेडी पर अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर के एक होटल में जानलेवा हमला किया गया। हमलावर को तुरंत पकड़ लिया गया और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।
  • 1984: इस दिन, भारतीय सेना ने पंजाब के अमृतसर में एक सिख धर्मस्थल स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू-स्टार को अंजाम दिया।
  • 1990: सोवियत संघ के अंतिम राष्ट्रपति मिखाइल गोर्बाचेव को नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
  • 2013: अमेरिकी जासूस (स्नोडेन) ने खुलासा किया कि देश की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी लाखों लोगों के फोन रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button